Ranchi: अब्दुर्रज्जाक अंसारी के 106वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल ऑल इण्डिया रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टुर्नामेन्ट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन दी छोटा नागपुर हैंडलूम एंड खादी वीवर्स को ऑपरेटिव यूनियन लि. के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी, मेदांता हॉस्पिटल के सीनियर एडवाइजर सईद अहमद अंसारी, मंजूर अहमद अंसारी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता विनय सिंहा, सफीक अंसारी, इकबाल अंसारी, जमील अंसारी, फिरोज अंसारी, अफताब आलम बबलू और अन्य द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया.
पहला मैच संत जॉन रांची और हुलहुंदु एफ. सी के बीच खेला गया जिसमें हुलहुंदू एफ. सी 1 गोल मार कर विजय रही. काफी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे.