Ranchi: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की ओर से रमजान -उल- मुबारक के अवसर पर बुधवार 19 अप्रैल को दावत -ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित दावत- ए -इफ्तार में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सभी ने राज्य की प्रगति, प्रेम- भाईचारा, खुशहाली और अमन- चैन के साथ सुरक्षित जनता- सुरक्षित झारखंड की की दुआ की । दावत- ए -इफ्तार में राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन , मंत्री सत्यानंद भोक्ता बन्ना गुप्ता, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बादल और हफीजुल हसन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी , कई विधायक, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए |
Also read: KODERMA NEWS : डोमचांच थाना मे इफ्तार पार्टी संपन्न हुवा