Skip to content
सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह भेंटकर महाकुंभ के लिए आमंत्रित करते यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही
[adsforwp id="24637"]

Prayagraj Mahakumbh 2025:सीएम हेमंत सोरेन को यूपी सरकार की ओर से “प्रयागराज महाकुंभ 2025” में सम्मिलित होने के लिए मिला आमंत्रण

सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह भेंटकर महाकुंभ के लिए आमंत्रित करते यूपी के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सुरेश राही

Prayagraj Mahakumbh 2025: सीएम हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार (राज्यमंत्री) सुरेश राही ने मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन को उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक “प्रयागराज महाकुम्भ 2025” में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं सुरेश राही ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण, पवित्र गंगाजल एवं महाकुम्भ का प्रतीक चिन्ह सप्रेम भेंट कर मुख्यमंत्री को “महाकुम्भ 2025” में पधारने के लिए आमंत्रित किया है।

इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेनने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा (कैबिनेट) मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार (राज्यमंत्री) सुरेश राही को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा महाकुंभ

गंगा, जमुना, सरस्वती के संगम स्थल प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं और आस्था से भरा महाकुंभ प्रमुख रूप से चार पवित्र स्थलों- प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में लगता है। इस अवसर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है।