Ranchi: राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी इलाके में हुई आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया था. जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में जोरदार विस्फोट भी हुआ. जिसकी आवाज नूर नगर से सटे कडरू इलाके में भी सुनाई दी. कई लोगों ने बताया कि शायद घर में रखा सिलेंडर के फटने के कारण यह जोरदार आवाज आई थी.
हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच कर रही है. इधर, घटना के संबंध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.