Skip to content
Advertisement

Ranchi News: रांची में नकली नोट देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार

zabazshoaib

Ranchi: रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं. पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की योजना बना रहे थे. पुलिस को मिलीं गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन जारी कर दी. पुलिस ने साहिल कुमार, मो. साबिर और अब्बू हुजैफा नाम के 3 लोगों को पकड़ा है. इनके पास से 4.99 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement

नकली नोट खपाने का तरीका

पुलिस ने बताया की गिरोह के लोग लोगों को धोखा देकर नकली नोट चलाते थे. वे नोटों की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाते थे, जिससे पूरा बंडल असली लगे. फिर एक असली नोट के बदले 3 नकली नोट देकर लोगों को फंसाते थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. मामले की आगे जांच जारी है.

Advertisement
Ranchi News: रांची में नकली नोट देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार 1