Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Ranchi: ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में समस्तीपूर बिहार की टीम विजय

Ranchi: अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा, राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है। जिसका ग्रुप बी० का सेमिफाइनल मैच आज दिनांक 10.02.2023 को अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा राँची में खेला गया मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे और मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. आज का दूसरा सेमी फाइनल मैच ईस्ट सेंट्रल रेलवे, समस्तीपूर बिहार एवं राइजींग फुटबॉल क्लब, हजारीबाग, झारखण्ड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया। पूरे मैच में दोनों ही टोमों द्वारा गोल करने का बहुत प्रयास किया गया, परन्तु वे गोल करने में सफल नहीं हो पाये। इसके बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा हुआ पेनाल्टी शूट आउट में बेहतरीन गोल कर बिहार की टीम विजय हुई। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट जर्सी न० 05 मंजीत करमाली ने हासिल किया। दिनांक 12.02.2023 को फाइनल मैच ईस्ट सेंट्रल रेलवे, समस्तीपूर, बिहार एवं हुलहुण्डु एफ. सी. राँची, झारखण्ड के बीच ठीक 2:00 बजे दोपहर से खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी, मंजूर अहमद अंसारी, इश्तेियाक अंसारी, सरफुल हक अली, फिरोज अहमद अंसारी, आफताब आलम, मतिउर रहमान, मुजतबा अंसारी, फहीम अख्तर आदि व्यक्ति उपस्थित थे.

दिनांक 12.02.2023 (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलेश कुमार ठाकुर माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार एवं विशष्ट अतिथि के रूप में सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रदेश महासचिव-सह-प्रवक्ता, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा उपस्थित रहेंगे।