Skip to content
Advertisement

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के कौन मंत्री कहाँ करेंगे झंडोत्तोलन? देखिए पूरी लिस्ट

zabazshoaib

Republic Day 2025 रांची :

Advertisement
Advertisement
झारखंड मे गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की तैयारी जोरों पर की जा रही हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्रीगण विभिन्न जिलों के मुख्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे । इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम जारी किया गया है ।

Republic Day 2025:कौन मंत्री कहाँ करेंगे झंडोत्तोलन

  • मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू (डाल्टनगंज ) में झंडोत्तोलन करेंगे।
  • दीपक बिरुवा ,पश्चिमी सिंहभूम ,
  • चमरा लिंडा ,गुमला
  • संजय प्रसाद यादव ,पाकुड़,
  • रामदास सोरेन ,पूर्वी सिंहभूम
  • इरफ़ान अंसारी ,जामताड़ा
  • हाफिजुल हसन ,देवघर
  • दीपिका पांडे सिंह ,गोड्डा
  • योगेन्द्र प्रसाद ,बोकारो
  • सुदिव्य कुमार ,गिरिडीह में झंडोत्तोलन करेंगे।
  • शिल्पी नेहा तिर्की,लोहरदगा में झंडोत्तोलन करेंगी ।

Advertisement
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के कौन मंत्री कहाँ करेंगे झंडोत्तोलन? देखिए पूरी लिस्ट 1