Skip to content
Advertisement

RIMS Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में अमृत फार्मेसी स्टोर का 26 मार्च को करेंगे उद्घाटन

Divya Kumari
Advertisement
RIMS Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में अमृत फार्मेसी स्टोर का 26 मार्च को करेंगे उद्घाटन 1

रांची: झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को रिम्स(RIMS Ranchi

Advertisement
Advertisement
) में दिल्ली के एम्स की तर्ज पर अमृत फार्मेसी स्टोर का उद्घाटन करेंगे lयहां से रिम्स में इलाज कराने आए आने वाले मरीजों को भारी डिस्काउंट पर जेनेरिक और ब्रांडेड दवाएं मिलेगी lइतना ही नहीं इप्लांट, स्टैंट नी रिप्लेसमेंट और हिप रिप्लेसमेंट भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उपलब्ध होगा lजिसका सीधा लाभ रिम्स में इलाज के लिए आने वाले ढाई हजार मरीजों को मिलेगा l

अमृत फार्मेसी स्टोर का संचालन एचएलएच लाइफ केयर लिमिटेड करेगीl रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे जगह पर स्टोर बनकर तैयार है lअमृत फार्मेसी स्टोर के खुलने से मरीजों को ब्रांडेड दवाइयां लगभग 30% छूट पर जेनेरिक एमआरपी 0 से लगभग 70 से 80% छूट के साथ उपलब्ध हो सकेगी lइससे पहले एम्स पटना देवघर कल्याणी भुवनेश्वर पीजीआई चंडीगढ़ में अमृत फार्मेसी स्टोर चल रहा हैl

Story by -Divya Kumari

Advertisement
RIMS Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स में अमृत फार्मेसी स्टोर का 26 मार्च को करेंगे उद्घाटन 2