रांची। ईडी ने शपथ पत्र दायर की है और उसमें नाम है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का, उस शपत पत्र में ईडी के तरफ से आरोप लगाया गया है कि अभिषेक कुमार पिंटू की ओर से ईडी के अधिकारियों का पीछा (निगरानी) करवाया जा रहा था। बताते चलें कि इस घटना पर भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह( Vinod Singh) ने कहा कि चीजें बहुत ही स्पष्ट है कि ईडी एक एजेंसी है जो किसी बिना जानकारी, बिना कोर्ट परमीशन के जहां सरकारी चल रही है और लोग चला रहे हैं उसकी निगरानी कर रही है। विधायक विनोद कुमार सिंह(Vinod Singh) यह भी कहा कि आज पूरे देश में ईडी पर ये आरोप लग रही है कि केंद्र सरकार ईडी से लोगों की जासूसी, निगरानी, फोन रिकॉर्डिंग कर डराने और धमकाने की काम कर रही है।
[adsforwp id="24637"]