Skip to content
Advertisement

झारखंड में जन्म लेने वाले CBI के पूर्व निदेशक की Corona से मौत, 68 साल की उम्र में हुआ निधन Ranjit Sinha

Arti Agarwal

Ranjit Sinha: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के पूर्व निदेशक रहे रंजीत सिन्हा का कोरोना के कारण निधन हो गया है 68 वर्ष के रंजीत सिन्हा का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था. रंजीत सिन्हा का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Advertisement
Advertisement

जानकार बताते हैं की रंजीत सिन्हा का जन्म नार्दर्ण टाउन के हिलव्यू रोड स्थित बंगले में हुआ था उस समय उनके दादा रायबहादुर कैलाशपति नारायण टाटा स्टील में चीफ टाउन एडमिनिस्ट्रेटर थे छपरा से डिप्टी कलेक्टर के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने टाटा स्टील ज्वाइन किया था. दिवंगत रंजीत सिन्हा की पूरी शिक्षा पटना से हुई है.

रंजित सिन्हा 1974 बैच के पूर्व वरिष्ठ आईपीएस रंजीत सिन्हा का शुक्रवार तड़के दिल्ली में निधन हो गया. 68 साल के सिन्हा केंद्रीय जांच ब्यूरो यानि CBI के पूर्व निदेशक और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पूर्व महानिदेशक रह चुके थे. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक रंजीत सिन्हा ने देश की राजधानी दिल्ली में अंतिम सांस ली. उस वक्त परिजन उनके साथ थे.

Advertisement
झारखंड में जन्म लेने वाले CBI के पूर्व निदेशक की Corona से मौत, 68 साल की उम्र में हुआ निधन Ranjit Sinha 1