राजधानी रांची स्थित रिम्स में दो दिन पहले जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर के साथ सीनियर द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने के मामले प्रकाश में आया था. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाने लगी.
Also Read: जारी हुई अनलॉक-1 की गाइडलाइंस, जानें किसमें रहेगी छूट और किसमें पाबंदी
पुलिस पर कार्रवाई का दबाब बना रहे 35 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। ये सभी जूनियर डॉक्टर अपनी सहकर्मी के साथ हुई दुष्कर्म की कोशिश को लेकर दो दिनों से आंदोलित हैं। शनिवार को भी ये आरोपित की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरियातू थाना पहुंचे थे।
Also Read: बाबूलाल का CM को खत, “श्रमिक आयोग के गठन” सहित पलायन रोकने की रखी मांग
बरियातू थाना में सीनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. अब तक आरोपित डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हो पाने को लेकर आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने बरियातू थाने में हंगामा किया। जिसके बाद बरियातू थाना ने हंगामा कर रहे डॉक्टरों पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
Also Read: हेमंत सरकार का एक और कमाल लेह के बाद अंडमान में फंसे प्रवासी मजदूरों को कराया गया एयरलिफ्ट
बरियातू पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित डॉक्टर को जवाब देने के लिए नियमानुसार नोटिस भेजा गया है। जवाब की समीक्षा के बाद कार्रवाई की जाएगी।