Skip to content
Advertisement

झारखंड के लिए राहत भरी खबर, 28 लोग दे चुके है कोरोना को मात

tnkstaff

झारखण्ड में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलो ने लोगो को दहसत में डाल दिया था. जितनी तेजी से कोरोना के मामले बढे है. अब उसे कमी भी होने लगी है. झारखण्ड में लगातार कोरोना के मरीज ठीक हो रहे है. अब तक 24 जिलों में से 12 जिले कोरोना मुक्त जिले बन चुके है. रविवार ( 3 मई ) को जारी रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. राज्य में अबतक 28 लोग कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। इनमें रांची के 14, बोकारो के छह, हजारीबाग के तीन, धनबाद के दो, देवघर के दो तथा सिमडेगा के एक मरीज शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

Also Read: केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में छूट का निर्णय झारखण्ड में नहीं होगा लागू, पहले की तरह ही होगा सब काम

कोडरमा, धनबाद और बोकरो भी तेज से कोरोना मुख्त जिला बनने की तरफ बढ़ रहे है. धनबाद और कोडरमा के सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तो वही बोकारो के 10 में से 6 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके है. राज्य के 12 जिले तक कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं। इनमें कोल्हान प्रमंडल के सभी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां के अलावा लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रामगढ़, खूंटी, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, चतरा शामिल हैं। यदि निर्धारित समय तक धनबाद व हजारीबाग में कोई केस नहीं मिलता है तो ये जिले भी इसमें शामिल हो जाएंगे।

Twitter पर हमे फॉलो करे:- @TheNewsKhazana

Advertisement
झारखंड के लिए राहत भरी खबर, 28 लोग दे चुके है कोरोना को मात 1