आये दिन सरकारी कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत लेने की खबरे सामने आती रही है. ऐसा ही कुछ हुआ है कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड में जहाँ एक राजस्व कर्मचारी ने जमींन म्यूटेशन के बदले में एक व्यक्ति से 33 हज़ार रुपयों मांगे थे. लेकिन रिश्वत लेते वक्त ACB की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.
कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नाजिर प्रमोद बक्शी ने ग्राम पहरीडीह के रहने वाले रामप्रसाद सिंह से जमीन म्यूटेशन करने के नाम पर 33 हज़ार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे. लेकिन रामप्रसाद सिंह इसकी शिकायत ACB को कर दी. जिसके बाद ACB की टीम ने मामले की जाँच की जिसमे मामला सही पाया गया जिसके बाद टीम ने ट्रैप कर नाजिर प्रमोद बक्शी को रिश्वत लेते समय रंगेहाथों गिरफ्तार करने में कामयाब हो गयी. गिरफ्तार करने के बाद ACB की टीम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी के घर पर भी छापेमारी की परन्तु घर से कुछ खास हाथ नहीं लगा. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे हज़ारीबाग़ ले जाया गया है.