Skip to content

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड रहा है मंहगा अब तक 60 लोग गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना पड रहा है मंहगा अब तक 60 लोग गिरफ्तार 1

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जा चुकी है. झारखण्ड पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही एक गाइड लाइन जारी कर कहा था की सोशल मीडिया पर कोई भी कोरोना सम्बंधित अफवाह या किसी जाती, धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यवाही कारेगी।

Also Read: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त झारखण्ड पुलिस, 4 दिन में कटे 45 लाख के चालान

झारखण्ड में सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालो की लिस्ट लम्बी होती जा रही है. पुलिस की माने तो पिछले 22 दिनों में 118 लोगो ने अफवाह और आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर किये है. ऐसे 78 लोगो के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज किये गए है वही 60 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. बाकी बचे लोगो की पुलिस तलाश कर रही है. ये आंकड़ा पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी की गयी है.

Also Read: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेंगे तो जाना होगा जेल, झारखण्ड पुलिस की नज़र से बचना मुश्किल

राज्य में शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए झारखण्ड पुलिस सोशल मीडिया पर खासा नज़र रखे हुए है. कोई भी पोस्ट जो किसी विशेष धर्म या जाती की भावनाओ को ठेस पहुँचाता हो पुलिस वैसे लोगो पर सख्ती से कार्यवाही कर रही है.