कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. 3 मई को लॉकडाउन खुलनी थी लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ा कर 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगी।
Also Read:केंद्र सरकार राज्यों से वसूल रही है प्रवासी मजदूरों के लिए चलने वाली ट्रेनों का किराया
गृह मंत्रालय ने इसके साथ ही देश के कुल 733 जिलों के कोरोना मामलों के आधार पर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा है. अभी तक किसी भी जोन में सैलून और नाई की दुकानें दोबारा खोलने की परमिशन नहीं थी, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में ऑरेंज और ग्रीन जोन में नाई की दुकान, सैलून खोलने की अनुमति होगी.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऑरेंज और ग्रीन जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होगा. गृह मंत्रालय ने रेड जोन में 130 जिलों, ऑरेंज जोन में 284 जिलों और ग्रीन जोन में 319 जिलों को रखा है. ग्रीन जोन के जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे.