सम्मान फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चो के बीच पोशाक एवं पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया एवं शिक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही सरकार द्वारा चलयी जा रही योजनाओं के बारे में बच्चो को बताया ताकि योजनाओ का लाभ उयहा करके बच्चे आपने भविष्य को बेहतर बना सके
सम्मान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भरत कुमार चक्रम ने कहा हम सभी छात्रों के साथ खड़े हैं हमारी संस्था की तरफ से उन सारे छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्रदान किया जाएगा जो आर्थिक तंगी या किसी कारणवास आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं. हमारी संस्था उन छात्रों को एक अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेगी जिससे वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें एवं अपने घर परिवार का। हमारी प्राथमिकता है की देश और राज्य के भविष्य युवाओ को सुरक्षित रखकर हर वो सुविधाएँ उपलब्ध करवाना जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बना सके और देश सेवा के साथ-साथ राज्य एवं समाज को आगे की दिशा दी पाए. ऐसा तभी संभव है जब लोग शिक्षित होंगे क्यूंकि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो इंसान को प्रगति की और ली जाता है.
Also Read: विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से नहीं मिला एडमिट कार्ड कई विद्यार्थियों का भविष्य अँधेरे में लटका
सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चो को सामग्री वितरीत करते वक़्त यह रहे मौजूद राहुल जयसवाल, राहुल शर्मा, (छात्र नेता सोनू राय) राकेश , सुमंत कुमार, अभियांशु आदि. ने कहा की सम्मान फाउंडेशन के माध्यम से हम सभी का ये कर्तव्य है की शिक्षा से वंचित लोगो को मुख्यधारा से जोड़कर सामज को बेहतर बनाने का है