Skip to content

सम्मान फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चो के बीच चलाया जागरूकता अभियान शिक्षा को बताया बेहद ही महत्वपूर्ण

https://www.youtube.com/watch?v=ovZUlWOIfSk

सम्मान फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर गरीब बच्चो के बीच पोशाक एवं पढ़ाई की सामग्री का वितरण किया एवं शिक्षा को लेकर जागरूक किया साथ ही सरकार द्वारा चलयी जा रही योजनाओं के बारे में बच्चो को बताया ताकि योजनाओ का लाभ उयहा करके बच्चे आपने भविष्य को बेहतर बना सके

WhatsApp Image 2020-01-12 at 10.32.43 PMसम्मान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भरत कुमार चक्रम ने कहा हम सभी छात्रों के साथ खड़े हैं हमारी संस्था की तरफ से उन सारे छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्रदान किया जाएगा जो आर्थिक तंगी या किसी कारणवास आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं. हमारी संस्था उन छात्रों को एक अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करेगी जिससे वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें एवं अपने घर परिवार का। हमारी प्राथमिकता है की देश और राज्य के भविष्य युवाओ को सुरक्षित रखकर हर वो सुविधाएँ उपलब्ध करवाना जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बना सके और देश सेवा के साथ-साथ राज्य एवं समाज को आगे की दिशा दी पाए. ऐसा तभी संभव है जब लोग शिक्षित होंगे क्यूंकि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जो इंसान को प्रगति की और ली जाता है.

ads

Also Read: विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से नहीं मिला एडमिट कार्ड कई विद्यार्थियों का भविष्य अँधेरे में लटका

सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चो को सामग्री वितरीत करते वक़्त यह रहे मौजूद राहुल जयसवाल, राहुल शर्मा, (छात्र नेता सोनू राय) राकेश , सुमंत कुमार, अभियांशु आदि. ने कहा की सम्मान फाउंडेशन के माध्यम से हम सभी का ये कर्तव्य है की शिक्षा से वंचित लोगो को मुख्यधारा से जोड़कर सामज को बेहतर बनाने का है