Skip to content
Advertisement

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में किया गया “सरकार आपके द्वार” का आयोजन, जनता की सुनी गयी फरियाद

Shah Ahmad

मरकच्चो प्रखंड के मुरकमनाई पंचायत स्थित बन बिभाग कार्यालय परिषर में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा उपविकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी थे।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सुकेशनी करकेट्टा ने की कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग,मत्स्य बिभाग,पशुपालन विभाग,श्रम नियोजन विभाग,कल्याण विभाग,कृषि विभाग,आपूर्ति विभाग, मनरेगा विभाग समेत कई विभागों के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में बिभिन्न स्टॉल लगाए गए। वहीं बाल विकास परियोजना में मातृत योजना के चार आवेदन,कन्यादान योजना के चार,बिकलांग पेंशन के 11 आवेदन,प्रधानमंत्री आवास का 19 आवेदन,शौचालय के लिए 117 आवेदन,असंगठित मजदूर का 1मनरेगा योजना के लिए 10 आवेदन,बृद्धा एवं बिधवा पेंशन के लिए 11 आवेदन,साथ हीं साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 53 मरीजों का इलाज किया गया, इलाज के दौरान मलेरिया,आंख, एचआईभी, टीवी, हेमोग्लोबिन समेत कई जांच कर बिभिन्न तरह की सलाह दी गई।

Also Read: एक दिवसीय खेलोत्सव का किया गया आयोजन, बढ़-चढ़ कर बच्चो लिया हिस्सा

WhatsApp Image 2020-03-12 at 3.47.00 PM

वहीं आयुष्मान भारत के तहत 14 आवेदन दियागया जिसमें सभी लाभुकों को साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड मुहैया किया गया। वहीं मरकच्चो चिकित्सा प्रभारी बिपिन कुमार ने कोरोना वायरस सम्बन्धी जानकारी देतेहुवे बताया की कोरोना 26 से 28 डिग्री तापमान तक ही जीवित रह सकता है। इसलिए कोडरमा जिला वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं डगरनवां निवासी देवकी शर्मा ने बताया की सरकार जहां एक ओर कोडरमा जिला को शौच मुक्त बता रही है वहीं दूसरी ओर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम डगरनवां में घरों के साथ साथ विद्यालयों में अब तक शौचालय निर्माण नहीं कराया गया जिसके कारण ग्रामीण और बिद्यालय के छात्र/छात्राएं खुले में शौच करने पर मजबूर है।

Also Read: मजबूर पिता ने लगायी मदद की गुहार, कहा बेटी को छात्रवृति और साईकिल दे दीजिये सरकार

जीप सदस्य राजकुमार यादव ने बताया की मरकच्चो क्षेत्र में मुख्यरूप से सरकार द्वारा हॉस्पिटल की बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनवाए गए परन्तु डॉक्टर की ब्यवस्था अबतक नहीं है और खासकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरकच्चो में अबतक महिला चिकित्सक का ब्यवस्था नहीं होने से मरकच्चो की जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इसलिए इसकी आपूर्ति कम समय में करने का मांग किया गया।

Also Read: इरफ़ान अंसारी ने ट्वीट कर सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से कहा, रोकथाम इलाज से बेहतर है

उपविकाश आयुक्त ने कार्यक्रम के अंत में बताया की प्रखण्ड में जितनी मूल समस्याएं थी। सबका आवेदन आ चुका है और आए हुवे सभी आवेदनों पर निश्चित रूप से कार्रवाई और सुनवाई की जाएगी। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलको, अंचलाधिकारी रामशुमन प्रसाद, थाना प्रभारी शिवबालक यादव,कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की,कार्यपालक अभियंता बिशेष प्रमंडल श्रवन कुमार सिंह,पेयजल एवं स्वच्छ्ता बिभाग पदाधिकारी बिनोद कुमार,जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाइक,जिला मतस्य पदाधिकारी उमेश चन्द्र प्रसाद,नियोजन पदाधिकारी पंकज गिरी,जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी अभिनाश कुमार, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी बिपिन कुमार,खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी स्फाक अहमद,प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार,सियाय हरेकृष्ण कुमार,भिएल डब्लू सनोज कुमार,फिरदौस यालम,जीप सदस्य राज कुमार यादव, मुखिया साकिर मियां ,रेणु देवी समेत , भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजय यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Advertisement
कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में किया गया "सरकार आपके द्वार" का आयोजन, जनता की सुनी गयी फरियाद 1