झारखंड के पलामू जिला शहर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है. डालटनगंज के कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। अपराधियों ने कुणाल सिंह को तीन गोली मारी है.
शहर के अघोर आश्रम के पास हत्या के घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा पूरे इलाके की नाकेबंदी कर सघन तलाशी ली जा रही है। मामले की छानबीन जारी है. पुलिस ने कहा है की अपराधियों ने कुणाल सिंह को चलती कार में तीन गोली मारी है। पुलिस के अनुसार वह शहर के सूदना अंतर्गत अघोर आश्रम स्थित अपने घर से निकलकर कार से जा रहा था।
कहा ये जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही सफारी कार ने जोरदार ढंग से कुणाल के वाहन में टक्कर मारी। इससे दोनों चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसी बीच कुणाल के वाहन का पीछा करते आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने 6 गोलियां दागी। इसमें दो गोली कुणाल के सिर में और एक सीने में लगी।
Also Read: जेल में बंद कैदियों से होगी ई-मुलाकात ( ऑनलाइन ), जानिए कैसे होगा ये सब कुछ
मामले की सूचना मिलते ही पलामू के एसपी अजय लिंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल की इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि जिस सफारी कार से कुणाल की कार को टक्कर मारी गई है उसका नंबर जमशेदपुर का है।