कोडरमा: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को जिले के मुस्लिम समुदाय ने शांतिपूर्ण ढंग से मौन धरना दिया। यह धरना समाहरणालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी और धार्मिक नेता उपस्थित रहे, जिन्होंने उपयुक्त मेघा भारद्वाज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। धरना में वक्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब की शांति और भाईचारे की शिक्षा को रेखांकित किया और कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियों से देश के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने कहा कि नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वक्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सरकार से सुप्रीम कोर्ट के जरिए कानूनी कार्रवाई की अपील की।ज्ञापन में खासतौर से उत्तर प्रदेश के डासना निवासी स्वामी नरसिंहानंद और महंत रामगिरी महाराज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी धर्म या धर्मगुरु पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना संविधान के खिलाफ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ऐसे मामलों में सख्ती से निपटे ताकि देश में नफरत फैलाने वाले तत्वों पर लगाम लग सके।इस धरना प्रदर्शन में मौलाना शहादत हुसैन, मौलाना आशिकुर्राहमान, समाजसेवी साजिद हुसैन लल्लू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में यह मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।