Skip to content
Advertisement

SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष में धनबाद वासियों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ

SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष में धनबाद वासियों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ 1

SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष 2023 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनबाद वासियों को कई बड़ी सुविधाएं मिलेगी l इन में बहुप्रतीक्षित मांग सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मार्च में खुल जाएगा l तो वही शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को एमबीबीएस की 100 सीटें और पीजी की पढ़ाई की अनुमति मिल सकती हैl इसके अलावा सदर अस्पताल में आने वाले तमाम मरीजों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं शुरू होना प्रमुख हैl

अप्रैल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाएगा इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था l 167 करोड़ रुपए की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हैl यहां 160 जनरल और 40 आईसीयू बेड लगाए गए हैंl

Also Read: JSSC के नाम से बनाई जा रही है फर्जी वेबसाइट, आयोग परेशान- किया लोगों को सतर्क

8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैंl अस्पताल में अलग से रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी की भी तैयारी की गई है l कुल राशि में 87 करोड़ रुपए मशीन उपकरण और भवन निर्माण पर 80 करोड़ खर्च किए गए हैंl अधिकारियों की मानें तो भवन निर्माण से लेकर वहां उपकरण के अधिष्ठापन का काम लगभग पूरा हो चुका हैl विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए राज्य स्तर से नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही हैl

SNMMCH Dhanbad: एमबीबीएस की सीटें बढ़ने के साथ मिल सकती है पीजी की पढ़ाई की अनुमति

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फिलहाल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर ,असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 30% पद खाली हैंl अब इस पर सरकार ने बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी हैl वर्ष 2017 से 20 करोड़ रुपए की लागत से पीजी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया हैl प्रबंधन को भरोसा है कि इस बार पीजी की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. पीजी की पढ़ाई के लिए हाल ही में विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया हैl जल्द नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम आने वाली हैl कॉलेज प्रबंधन ने इस बार पीजी के लिए सात विषय मेडिसिन सर्जरी ऐप्स एंड गायनी एनएसथीसिया आर्थोपेडिक बायोकेमिस्ट्री और पैथोलॉजी के लिए भी आवेदन किया हैl

SNMMCH Dhanbad: सदर अस्पताल में मिलेगी मरीजों को तमाम सुविधाएं, कुपोषण केंद्र भी खुलेगा

कोट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में इस वर्ष मरीजों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेगी l फिलहाल अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में हर दिन सिजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी कराई जा रही हैl फिलहाल ओपीडी में सभी प्रकार के मरीजों को देखा जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो फरवरी से यहां पर विभिन्न प्रकार के बड़े सर्जरी के ऑपरेशन हो पाएंगेl फिलहाल पथरी, हर्निया समेत अन्य ऑपरेशन हो रहे हैं यहां मरीजों के लिए 100 बेड रखे गए हैं. नए वर्ष पर कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के लिए सदर अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र खोला जाएगाl केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल में केंद्र को खोलने को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है l

Also Read: Government School: जिला अधिकारी ने जारी किया निर्देश, 7 जनवरी तक बंद रहेंगे सरकारी और निजी स्कूल, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Story By:- DIVYA KUMARI

Advertisement
SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष में धनबाद वासियों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ 2
SNMMCH Dhanbad: नए वर्ष में धनबाद वासियों को मिलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लाभ 3