लॉकडाउन के बीच रामगढ़ जिले से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है. लॉक डाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण को ले फ़ैल रहे अफवाहों का बाजार गर्म है. झारखण्ड के रामगढ़ जिला में एक परिवार पिछले पांच दिनों से कथित तौर पर कोरोनोवायरस की अफवाह के कारण सामाजिक बहिष्कार की मार झेल रहा था. जिस परिवार का कोरोना के शक में सामाजिक बहिष्कार किया गया है उसने आरोप लगाया की उन्हें गांव के नलकूपों या कुओं से पानी का उपयोग करने की भी अनुमति नहीं है।
Also Read: मुख्यमंत्री ने कहा सहायत एप के माध्यम से 2 लाख लोगो ने भेजी है जानकारी, बाजार एप भी किया गया लॉन्च
इस मामले की जानकारी लोगो को तब लगी जब एक दो बच्चो का रोटा हुआ वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन तक ये वीडियो पहुँच और उन्होंने संज्ञान लेते हुए रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) को तत्काल कार्रवाई करने और परिवार को राहत देने के लिए कहा गया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा की “सभी लोगों से मेरी अपील है कि अफवाहों का कोई सिर-पैर नहीं होता। इस महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस मे दूरी बनाये रखें, मगर दिलों को जोड़े रखें।”
.@DC_Ramgarh कृपया मामले की जाँच कर मुरुडीह गाँव में रहने वाले परिवार की मदद करें।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 23, 2020
सभी लोगों से मेरी अपील है कि अफवाहों का कोई सिर-पैर नहीं होता। इस महामारी में सामाजिक सहयोग से ही हम कोरोना वायरस और अफवाहों से लड़ सकते हैं। आपस मे दूरी बनाये रखें, मगर दिलों को जोड़े रखें। https://t.co/6v3ipSd5Fm
घटना रामगढ़ जिले के गोला पुलिस स्टेशन के तहत मुरुडीह गांव की है. दो बच्चों की मां गीता देवी ने कहा, “मैं झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (JSLPS) के तहत दीदी किचन में काम कर रही हूं और लॉकडाउन के इस दौर में गरीबों को खाना खिलाती हूं। पीडीएस राशन की कमी के कारण गाँव के कई परिवार पीड़ित थे, मैंने उन्हें राशन दिलाने में मदद भी की है. आगे उन्होंने कहा की 18 अप्रैल को, जब वह दीदी रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन परोस रही थी, तो कुछ ग्रामीणों ने आकर आरोप लगाया कि वह कोरोनावायरस से सकारात्मक है.
Also Read: झारखण्ड में 25 मई से खुल सकते है सरकारी विद्यालय, जानिए 8वीं का रिजल्ट कब होगा जारी
गीता देवी ने कहा की जब मैंने उन लोगो से पूछा की मैं कैसे कोरोना से संक्रमित हूँ तो उनमे से एक ने कहा की आपके परिवार में कोई आया है जो कोरोना से संक्रमित है. इस बारे में मैंने उनसे कहा की मेरे परिवार में कोई भी बहार से नहीं आया है. गीता देवी ने कहा की मेरे पति का नाम ईश्वर कुमार महतो है जो एक मजदूर हैं। और लॉक डाउन की वजह से वो बेरोजगार है.
गीता देवी ने कहा की आरोप लगने के अगले दिन जब में पानी भरने ले लिए गयी तो मुझे पानी लेने से मन कर दिया गया. पानी नहीं भर पाने के कारण उस दिन हमारे है में चूल्हा नहीं जल सका था. गाँव वालो की इस बात को गलत साबित करने के लिए 19 अप्रैल को कोरोनोवायरस की जांच के लिए परिवार के सभी लोग गोला गए। रिपोर्ट नकारात्मक आई, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमें 14 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा
Also Read: बिजली वितरण को निजी हाथो में सौंपने के लिए केंद्र सरकार ने तैयार किया मसौदा
गीता देवी ने आगे कहा की हमारी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिर भी हमें गाँव छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. परिवार के लोगो द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को सँभालते हुए उन्हें पानी भरने में किया साथ ही ऐसी घटना होने पर जानकारी देने को कहा गया है.