धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो ने विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति मामले पर विभागीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर से जवाब तलब किया. विभागीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के जवाब को उन्होंने नाकाफी बताते हुए कहा कि बीसीसीएल के अधिकारी किसी की नहीं सुनते हैं इसलिए विभागीय मंत्री की तरफ से निर्देश दिया जाना चाहिए. जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों को निर्देश देने के लिए विधायक ढुल्लू महतो ही काफी है.
ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में जमुनिया नदी भारीगड़ा डैम से पेयजल आपूर्ति होती है यह डैम पुराना हो चुका है इसकी वजह से बीसीसीएल क्षेत्र में लोग पेयजल की समस्या से जूझते हैं इसी कड़ी में डैम की सफाई और चौड़ीकरण कर उसकी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि वे जल्द ही समय पर बीसीसीएल के साथ पत्राचार करेंगे।
वही, धनबाद से बीजेपी के विधायक राजेश सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अगर किसी के घर में बोरिंग हो तो उसको पेयजल कनेक्शन नहीं मिलता है. गर्मी के दिनों में बोरिंग ठप होने से वैसे परिवारों को काफी दिक्कत होती है. स्पीकर ने ढुल्लू महतो के मसले को गंभीर बताते हुए मंत्री को निर्देश दिया कि वे बीसीसीएल के सीएमडी के साथ मामले को लेकर चर्चा करें और बैठक में ढुलू महतो को भी बुलाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके।