झारखंड सरकार के द्वारा चलायी जा रही ई-कल्यान स्कोलरशिप भरने की तारिखो की समय सीमा बढ़ा दी गयी अब विद्यार्थी 14 नंबर तक ऑनलाइन अपना स्कॉलरशिप भर सकते हैं। पिछले 25 अक्टूबर को ऑनलाइन स्कॉलरशिप भरने की तारीख खत्म हो गई थी जिसे लेकर विद्यार्थियों में परेशानी का माहौल बना हुआ था और कई ऐसे संस्था थे जहां पर परीक्षाएं चल रही थी या फिर किसी कारणवश विद्यार्थी अपना स्कॉलरशिप नहीं भर पाए थे उन विद्यार्थियों को राहत देते हुए झारखंड सरकार कल्याण विभाग में स्कॉलरशिप भरने की तारीख को 14 नवंबर तक बढ़ा दिया है जिससे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप भरने में सुविधा मिलेगी।
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/njijfzjn/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 39
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/njijfzjn/public_html/wp-content/plugins/elementor-pro/modules/dynamic-tags/tags/post-featured-image.php on line 39