Skip to content

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में लगी नामांकन पर रोक को सुप्रीम कोर्ट ने किया निरस्त, काउंसलिंग और नामांकन की इजाजत

Arti Agarwal
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में लगी नामांकन पर रोक को सुप्रीम कोर्ट ने किया निरस्त, काउंसलिंग और नामांकन की इजाजत 1

झारखंड के जमशेदपुर के सिदगोड़ा अंतर्गत बारीडी में स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज मैं एनएमसी के द्वारा जारी किए गए आदेश में संस्थान के डेढ़ सौ सीटों पर दाखिले को लेकर रोक लगा दी गई थी जिसे संस्था की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके संस्थान में काउंसलिंग और नामांकन की इजाजत मांगी गई थी दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए संस्थान के डेढ़ सौ सीटों पर काउंसलिंग और नामांकन की इजाजत दे दी है

Also Read: मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला

दरअसल महाराष्ट्र स्थित पी पी मोड के मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने होल्ड कर दिया था और इसी गलतफहमी की वजह से जमशेदपुर का मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के नामांकन पर भी रोक लगा दी गई थी मालूम हो कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रघुवर दास नामांकन पर रोक लगने के बाद संस्था पहुंचे थे जहां उन्होंने संस्थाएं के लोगों से मिलकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक से बात भी की थी.