Skip to content
Advertisement

तेजस्वी यादव ने कोडरमा में की सभा कहा, डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त

पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोडरमा विधानसभा की सीट पर तीसरे चरण में 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे और नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे

Advertisement
Advertisement
78222797_2543461815944913_7116822120130150400_o
via Social Media

झारखण्ड में विधानसभा के चुनाव पांच चरनो में हो रहा है पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोट डेल जा चुके है तो वही दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन था. कोडरमा विधानसभा सीट पर तीसरे चरण में 12 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। राजद, झामुमो और कांग्रेस का गठबंधन है तो वही भाजपा, आजसू और झाविमो अलग अलग चुनाव लड़ रहे है.

Read This: मोदी सरकार के 1 साल के कार्यकाल में 6.9% से घटकर 1% हो गया मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ

गठबंधन के तहत कोडरमा की सीट राजद को गयी है. पार्टी ने सुभाष यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन बिहार के निवासी होने के करना उनका नामांकन रद्द कर दिया गया उनकी जगह पर अमिताभ चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है उनके समर्थन में तेजस्वी यादव ने मरकच्चो में सभा को सम्बोधित किये तेजस्वी यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए अमिताभ चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील किये

Read This: तेजस्वी यादव ने कहा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा, लेकिन हम डरने वालो में से नहीं

सभा को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा की एक साल में दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार ने युवाओ को सिर्फ छला है. किसानो पर बड़ी बड़ी बात करने वाले रघुवर दास की सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुवे है. मोमेंटम झारखंड के नाम 800 करोड़ लुटा कर हाथी उड़ाने वाले लोगो को झारखण्ड की जनता सबक सिखाने को लिए तैयार है. 12 तारीख को ईवीएम में लालटेन पर बटन दबा कर लालू यादव को इंसाफ दिलाने का काम करे
तेजस्वी ने अन्नपूर्णा देवी पर कसा तंज कहा अवसरवादी निकली मैडम:

तेजस्वी यादव ने अन्नपूर्णा देवी पर टिप्पणी करते हुए कहा की लालू यादव ने जिन्हें हमेश मान सम्मान दिया उन्होंने लालू यादव जी के बुरे वक़्त में धोखा देने का काम किया। विधायक से लेकर मंत्री और फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया उन्होंने हमारे साथ दगाबाजी कर दी और लालच में भाजपा में चली गयी उनलोग को सबका सीखना है.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने कोडरमा में की सभा कहा, डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में तो दूसरा भ्रष्टाचार में लिप्त 1