Skip to content

तेजस्वी यादव ने कहा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा, लेकिन हम डरने वालो में से नहीं

झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होने है जिसे लेकर हर दाल के नेता चुनाव के प्रचार में लगे हुए है. राजद के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में भाजपा पर जैम कर बरसे है.

तेजस्वी यादव ने कहा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा, लेकिन हम डरने वालो में से नहीं 1
File image Tejaswi Yadav

चतरा के हंटरगंज में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी है और वह जनता की सेवा करने का कोई काम नहीं करती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा लालू यादव को डराने का काम करती है, लेकिन आपका नेता डरने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव यहां राजद उम्मीदवार सत्यानंद भोक्ता के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे.

Read This: राजद ने बिहार इकाई के प्रमुख के रूप में राजपूत पर दांव लगाया, जो पार्टी के के लिए इतिहास बन गया है

अपने संबोधन में सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो हंटरगंज प्रतापपुर को अनुमंडल बनायेंगे. रांची से चतरा तक चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. राजद की सरकार हमारी नहीं ग्रामीणों की सरकार होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते दस साल से झारखंड में कोई काम नहीं हुआ है. मेरे पूरे परिवार वालों पर भाजपा ने मुकदमा कराया. लेकिन आपका नेता भाजपा के सामने नहीं झुका. लालू जी को न्याय दिलाने की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. लोग सोचते हैं कि लालू को जेल भेजने से हम डर जायेंगे. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

तेजस्वी यादव ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया कि यहां रोजगार नहीं है. पढ़े- लिखे युवा बेरोजगार हैं. अगर हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं को रोजगार देंगे. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति करती है और देश को बांटने का काम कर रही है. लेकिन हम इनकी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे.

मालूम हो की चतरा विधानसभा सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है जो 30 नवंबर को होगा और परिणाम 23 दिसंबर को आएंगे