Skip to content
Advertisement

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले डॉ सोमनाथ आर्य, भेंट की ऐतिहासिक मलूटी मंदिरों का टेराकोटा मॉडल

Arti Agarwal

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आज दुमका स्थित ऐतिहासिक मलूटी मंदिरों का टेराकोटा मॉडल डॉ सोमनाथ आर्य ने प्रदान किया । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि देखभाल और संरक्षण के अभाव में मलूटी की ऐतिहासिक मंदिरे जर्जर सी हो गई हैं । यहां पहले 108 मंदिर हुआ करती थी लेकिन आज इसकी संख्या घटकर 62 हो गई है ।

उन्होंने कहा कि मंदिरों के इस ऐतिहासिक इलाके को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की काफी संभावनाएं हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस दिशा में सरकार कदम उठाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि मलूटी स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण और मरम्मत को लेकर सरकार गंभीर है । इसके लिए बहुत जल्द कदम उठाए जाएंगे । ज्ञात हो कि डॉ सोमनाथ आर्य ने पूर्व में मुख्यमंत्री को अपने द्वारा लिखित पुस्तक “बियॉन्ड कंपैरिजन मलूटी ” सप्रेम भेंट कर चुके हैं ।