झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड आर्य पूरी स्थित शिव मंदिर से एक युवती की लाश बरामद की गई है. सुबह मंदिर में पूजा करने गए लोगों ने मंदिर परिसर के एक पिलर से युवती को लटकता हुआ देखा जिसके बाद धीरे-धीरे काफी भीड़ जमा हो गई मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शुरुआती छानबीन में जुट गई है पुलिस का कहना है की युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है मामले की पूरी जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
युवती मंदिर परिसर में एक स्कूटी से आई है ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है क्योंकि जिस वक्त मंदिर परिसर में युवती की लटकती हुई लाश मिली है उस वक्त मंदिर परिसर के भीतर से एक मोबाइल और स्कूटी की चाबी मिली है स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की छानबीन करते हुए पुलिस युवती के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है.