Skip to content
Advertisement

लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के की लिए मुखिया कर रहे है आग्रह

Arti Agarwal

कोडरमा/ मरकच्चो: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने हेतू झारखंड में दिनांक 31 मार्च तक लॉकडाउन व धारा 144 को सख्ती से लागू करने को लेकर मंगलवार को मरकच्चो मध्य के मुखिया अशोक दास ने टेम्पु मे लाउडस्पीकर के माध्यम से ऐलान कर ग्रामीणों को लॉक डाऊन व धारा 144 क़ा पालन करने क़ा आग्रह किया।

Also Read: हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा, हमारे लोगो की मदद करे

साथ ही कोरोना वायरस से बचने व ऐहतियात बरतने क़ा अनुरोध किया उन्होने ऐलान कर कहा यह लॉकडाउन का निर्णय जनता के हित के लिये लिया गया है और इसको सफल बनाने के लिये जनता का अनुशासन और सहयोग काफ़ी महत्वपूर्ण है। कोरोना के खिलाफ़ इस जंग मे हम जिस स्टेज पर है, हमे इसको रोकने के लिये और संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिये घर में रहना काफ़ी कारगर सिद्ध होगा। इसी कारण से लॉक डाऊन किया गया हैं में मरकच्चो की जनता को अपील करता हूँ, समाज की सुरक्षा के लिये इस लॉकडाउन का पालन करे। घरों मे ही रहे और इस महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में अपना योगदान दे इस दौरान उन्होने दरगाह मुहल्ला , कोटवार मुहल्ला , पक्षिम मुहल्ला , बड़ा अखाड़ा , बंधन चौक , बाजार मुहल्ला , शाहगंज , पांडेयडीह आदि जगहो के चौक चौराहों मे ऐलान कर ग्रामीणों से अपील किये।

सोमवार की देर शाम तक धारा 144 लागू होने के बाद भी मरकच्चो में गाड़ियों का आवागमन और भीड़भाड़ देखा गया. एक वीडियो हमने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था जिसमे साफ़ देखा जा सकता है की भीड़ होने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

Advertisement
लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करने के की लिए मुखिया कर रहे है आग्रह 1