Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखंड में ठंड ने दी दस्तक, गिरने लगा है पारा

झारखंड में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से समाप्त हो गया है लेकिन ठंड ने भी अपनी मौजूदगी तेजी से दर्ज करवाई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में ठंड के दस्तक के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलो में पारा गिरने लगा है. दिन के समय में जहाँ तापमान समान्य देखा जा रहा है वही रात के वक्त तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लगभग सभी जिलों में ओस गिरती नज़र आ रही है.

मौसम विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य में फिलहाल किसी भी प्रकार का साइनोप्टिक सिस्टम के प्रभाव का अनुमान नहीं है. दो नवंबर तक राज्य का मौसम साफ रहेगा. किसान इस बीच धान की कटाई आसानी से अर सकते है. धान की कटाई वक्त पर करने से किसानो को धान को सुखाने के लिए काफी वक्त मिलेगा. साथ ही वे अन्य फसल भी परती जमीन पर लगा सकते है.