Skip to content
K Ravi Kumar
K Ravi Kumar
[adsforwp id="24637"]

Ranchi News : आज शाम से बंद हो जायेगा चुनाव प्रचार का भोंपू : के रवि कुमार

K Ravi Kumar
K Ravi Kumar

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों के पहले चरण के प्रचार कार्य की समाप्ति सोमवार शाम तक हो जाएगी. जहां मतदान शाम पांच बजे तक होगा, वहां चुनाव प्रचार शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान है, वहां प्रचार 48 घंटे पहले यानी सोमवार को चार बजे समाप्त हो जाएगा.इसके साथ ही, प्रचार समाप्त होने के बाद उन स्थानों पर उपस्थित बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों को वहां से हटने के निर्देश दिए गए हैं. कुमार ने बताया कि सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के जरिए 225 मतदान बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और यह कैंप 200 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए.