Skip to content
Advertisement

रसोईया को अब प्रतिमाह दो हज़ार रुपए मानदेय देगी राज्य सरकार, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृत

Arti Agarwal
  • मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया -सह- सहायिकाओं को अब प्रतिमाह दो हज़ार रुपए मानदेय मिलेगा
    Advertisement
    Advertisement
    रसोईया को अब प्रतिमाह दो हज़ार रुपए मानदेय देगी राज्य सरकार, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृत 1
    Advertisement
  • रसोईया -सह – सहायिका के मानदेय में अतिरिक्त राज्य सहायता स्वरूप की राशि में प्रतिमाह 500 रुपए की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृत

केंद्र प्रायोजित इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन पकाने के लिए कार्यरत प्रत्येक रसोईया- सह – सहायिका को प्रतिमाह एक हज़ार रुपया मानदेय देने का प्रावधान है । यह मानदेय वर्ष में 10 महीनों के लिए देय होता है ।

इसमें केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत का अंशदान करती है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन के बलबूते इन्हें हर माह अतिरिक्त 500 रुपए मानदेय में जोड़कर देती आ रही है इस राशि में अब 500 रुपए औऱ अतिरिक्त वृद्धि कर कुल 1000 रूपए कर दिया गया है। इस तरह रसोईया -सह -सहायिकाओं को अब 2000 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा ।

39 करोड़,79 लाख, 55 हज़ार व्यय करने की स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने रसोईया -सह -सहायिका के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि को लेकर दस माह के लिए 39 करोड़,79 लाख, 55 हज़ार व्यय करने की स्वीकृति दे दी है । पूरे राज्य में कुल 79,551 रसोईया – सह -सहायिका कार्यरत हैं ।