गिरिडीह शहर के एक मुहल्ले में रहने वाली युवती ने कुछ लोगो सहित गिरिडीह मुफ्फसिल थाना के एसआई पर प्रताड़ित करने और उसके भाईयों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीरेंद्र पासवान नामक एक युवक ने युवती के द्वारा जारी की गयी वीडियो को ट्विटर मुख्यमंत्री हेमंत को टैग करते हुए युवक ने युवती के साथ हुये बुरे बरताव के लिए कार्यवाही की मांग की है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गिरिडीह पुलिस को मामले की जाँच करने का आदेश दिया।
दो मिनट आठ सेकंड का वीडियो किया पोस्ट:
युवती ने दो मिनट आठ सेकंड के वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में युवती ने कहा कि मेरे साथ काफी दिक्कतें हो रही है। चार दिन पहले मेरे घर के सामने चौराहे पर मुझे चार-पांच लड़के टॉर्चर करते थे। इसका आवेदन थाने में दिया था। थाना में समझौता हो गया लेकिन उसके बाद भी 31 मार्च को मेरे घर में दो लड़के पहुंचे और मुझे घर से निकालकर मेरे साथ मारपीट की। वे मेरा गैंगरेप करना चाहते थे। मैंने शोर मचाया तो मेरी मकान मालकिन पहुंची। हमदोनों के साथ मारपीट की गई। इसके बाद मेरे भइया लोग वहां पहुंचे तो दोनों आरोपी भाग निकले। उस दिन रात हो गई तो हमलोग एक अप्रैल को थाना पहुंचे और शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Also Read: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करेंगे तो जाना होगा जेल, झारखण्ड पुलिस की नज़र से बचना मुश्किल
.@GIRIDIHPOLICE मामले की जाँच कर कार्यवाई करते हुए सूचित करें।@JharkhandPolice https://t.co/0Elvzi3imA
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 4, 2020
महिला ने बताया कि शनिवार सुबह वो फिर से थाना पहुंची। वहां थाना इंचार्ज गौरव कुमार मुझे अलग ले गए और मेरे साथ बदतमीजी की गई। इस दौरान मेरे साथ पहुंचे मेरे भाईयों के साथ भी मारपीट की गई। महिला ने बताया कि अगर लेडी कॉन्सटेबल होती तो अलग बात होती लेकिन एक पुरूष पुलिसकर्मी ने मुझे टॉर्चर किया है। वीडियो में महिला ने आरोपियों के नाम भी बताए। उसने कहा कि बजरंगी राम, गोविंद, सूरज, प्रदीप, आशीष और उसकी मम्मी मुझे परेशान कर रही है। उसने बताया कि मैं रेंट पर रहती हूं, आरोपियों द्वारा कहा जा रहा है कि यहां से चली जाओ नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। महिला ने कहा कि गलत मेरे साथ हो रहा है और पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए मुझे आवारा और बदचलन बता रही है। उसने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: रिम्स के डॉक्टरों ने कहा, कोरोना पॉजीटिव युवती में नहीं है कोरोना के लक्षण फिर भी रिपोर्ट पॉजीटिव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान लेने के बाद युवती को थाने बुलाया गया और मामले पर प्राथिमकता दर्ज की गयी है इसके साथ आगे की कार्यवाही की जा रही है.