झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप थोड़ी देर के लिए काफी व्याकुल हो सकते हैं. दरअसल, ओरमांझी में स्थित साईं नाथ यूनिवर्सिटी के जिराबार पलाश पतरा से पुलिस ने रविवार को एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया है.
सर कटी लाश की सूचना मिलने पर रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया परंतु सिर का पता नहीं चला है शव के पास से शराब की बोतलें भी मिली है आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया फिर साक्ष्य छुपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दूसरी जगह फेंक दिया होगा शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है वहीँ बताया गया की जब कुज्जू गांव के कुछ ग्रामीण जानवर चराने के लिए पतरा जंगल की तरफ गए तो शव को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को युवती का सर 24 घंटे के बाद भी नहीं मिल पाया है वहीं हत्यारों का भी कोई सुराग नहीं लगा है सिल्ली के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि अपराधियों ने घटना को कहीं और अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंक दिया होगा रांची जिले में जितने भी महिलाएं और युवतियों के लापता होने का संहार दर्ज हुआ है उनकी तस्वीर और डिटेल्स मंगाया जा रहा है सबके डीएनए को भी सुरक्षित रखा गया है दुष्कर्म की दिशा में भी जांच की जा रही है
शव मिलने की जानकारी के बाद एक और घटना प्रकाश में आई है जिसमें कहा जा रहा है कि मोरहाबादी स्थित एदलहातू की रहने वाली दो नाबालिग बहने 29 दिसंबर से अपने घर से गायब हैं घरवाले के द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु कुछ जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने रविवार को मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है और नाबालिग बच्चियों के बारे में जानकारी जुटाकर बरामद करने का प्रयास कर रही है