झारखंड में हो रहे मानसून की गतिविधि के बीच बुधवार और गुरुवार को उत्रेवा समीप के मध्य भाग के कुछ जगह पर भारी बारिश होगी जिससे मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया।
वहीं इन दिनों राज्य में कुछ जगह पर बादल गरजने और ब्रिज बात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक अभी पूर्वी से पश्चिमी भाग में 10 लाइन बना हुआ है जो झारखंड से होकर गुजर रहा है बताया गया कि टफ लाइन के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में नाम हवा का बहाव हो रहा है मंगलवार को देर रात तक नाम हवा का प्रभाव से झारखंड के कुछ इलाके में बरसने वाले बादलों का समूह मौजूद था
इसी के प्रभाव से बुधवार और गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पूर्वी इलाकों एवं समिति के मध्य भाग के कुछ जगह पर भारी बारिश के असर देखेंगे।
इधर मंगलवार को राज्य के हजारीबाग ,कोडरमा, बोकारो धनबाद ,गिरिडीह ,देवघर, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज ,गोंडा ,चतरा, नबीनगर ,लातेहार जिला के कुछ जगह पर मेल कर्जन वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्ज की वर्षा हुई पिछले 24 घंटे में कुछ जगह पर हल्के दर्ज की वर्षा हुई है।