हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को मृत मरीज के सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव आई. ये हजारीाबाग में कोरोना संक्रमित मरीज की पहली मौत है. 48 वर्षीय मृतक ईचाक प्रखंड क्षेत्र के मंगुरा गांव का रहने वाला था.
मृत व्यक्ति 14 जून को अपने परिवार के साथ मुंबई से घर लौटा था। 15 जून को उसकी तबियत बिगड़ी, जिसे दिखाने के लिए वह एचएमसीएच अस्पताल पहुंचा. जहां ट्रूनेट से उसके सैंपल की जांच की गई और लो पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। उसका इलाज चल रहा था।
Also Read: कोरोना साबित होता जा रहा है और भी घातक, देश पहली बार एक दिन में आए करीब 13 हजार नए केस
17 जून को सुबह में सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो ऑक्सीजन लगाया गया. डॉक्टर उसके इलाज में जुटे रहे तभी महज 15 से 20 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसका सैंपल कलेक्ट कर रिम्स भेजा गया था।