Skip to content
[adsforwp id="24637"]

आगजनी की घटना मे हज़ारों की संपति जल कर नष्ट, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Shah Ahmad

मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत स्थित ग्राम तिलैया मे एक कच्चे मकान मे हुईं आगजनी की घटना मे हज़ारों की संपति जल कर नष्ट हो गयी । घटना शनिवार के देर रात की है ।

गृहस्वामी दामोदर महतो ने बताया की रात के भोजन के बाद सारा परिवार घर मे ही सो रहा था देर रात को उनकी नींद खुलने पर उन्होने देखा की उसके घर के एक कमरे से आग की लपटें निकल रही हैं. उनके द्वारा हल्ला करने पर आस पड़ोस के लोग वहां पंहुचे तब तक आग ने विकराल रूप लेकर अन्य कमरों को भी अपने चपेट मे ले लिया ।

Also Read: मुर्गी में कोरोना वायरस की अफवाह तेज, पोल्ट्री व्यवसाई लगत मूल्य भी नहीं वसूल पा रहा है

ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । गृहस्वामी ने बताया की आगजनी मे घर मे रखा लगभग दस क्विंटल चावल, तीन क्विंटल गेंहू, बक्शे मे रखे लगभग पचीस तीस हजार के जेवरात, लगभग पांच हजार की राशि के अलावे कपड़े, बर्तन, लगभग सौ लूझा पुआल समेत कई अन्य जरूरी समान तथा घर का तीन हिस्सा जल कर नष्ट हो गया । आगजनी के कारणो का पता नही चल पाया है । वहीं आगजनी के दौरान घर मे बंधे मवेशियों को किसी तरह बचाया जा सका।