Skip to content
[adsforwp id="24637"]

शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर की हत्या

Arti Agarwal

झारखंड के लातेहार जिले के मनिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोग गांव में एक महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पति की पीट पीट कर हत्या कर दी है पति ने शराब पीने के बाद पत्नी से झगड़ा किया था वही पत्नी अक्सर शराबी पति की वजह से परेशान रहती थी घटना बीते रविवार रात की है पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है

घटना में मृतक की पहचान नीलम राम के रूप में हुई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उक्त घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि पनवा मसोमात जिंगा अपनी बेटी बबीता देवी और दामाद नीलम राम के साथ ही उनके गांव स्थित घर पर रहती थी नीलम शराब के नशे में अक्सर पत्नी से झगड़ा किया करता था घटना के दिन नीलम राम ने पत्नी से शराब के नशे में झगड़ा किया था जिसके बाद बबीता देवी और उसकी मां काफी आक्रोशित भी हुई थी और नीलम राम की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी शोर सून कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर नीलम राम को बचाया परंतु रात में फिर से मां बेटी ने नीलम राम की पिटाई की और उसकी मौत हो गई.