झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का शनिवार को रांची के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया उनके निधन के बाद राज्यभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है हाजी हुसैन अंसारी के निधन की खबर से राज्य का सियासी महकमा गमगीन है राज्य में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री होने के साथ ही वह सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक कद्दावर नेता भी थे। उनके निधन के बाद राज्य सरकार के द्वारा 2 दिनों की अवकाश घोषित की गई है जो 4 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को है 4 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है परंतु 5 अक्टूबर का दिन सोमवार होने के कारण से साफ असर देखा जा सकता है सभी जिलों के उपायुक्तों और अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि 5 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
परीक्षाएँ भी की गई रद्द:
सोमवार 5 अक्टूबर को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के कारण कई विश्वविद्यालयों में चल रहे अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को भी टालना पड़ा है बात अगर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की करें तो विश्वविद्यालय की तरफ से एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि 5 अक्टूबर को होने वाले परीक्षा को अगले आदेश के लिए स्थगित किया जाता है साथ ही जल्द जो परीक्षाएं स्थगित की गई है उनकी तिथि भी घोषित की जाएगी दूसरी तरफ विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा भी एक आदेश जारी करते हुए 5 अक्टूबर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए एक नई तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है।