Skip to content
Advertisement

कोडरमा-गया रेलखंड पर बेपटरी हुई रेलगाड़ी, राहतयान को मौके पर किया गया रवाना

News Desk

कोडरमा-गया रेलखंड पर गझंडी स्टेशन के पास आज रविवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इससे डाउन लाइन पर एक घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

Advertisement
Advertisement

सूचना मिलते ही गोमो से दुर्घटना राहतयान को विभागीय निर्देश पर घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि एक घंटे बाद इसे हटाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया

कोडरमा-गया पर बेपटरी ट्रेन को ठीक करने के बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद गोमो से दुर्घटना राहतयान को विभागीय निर्देश पर घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया था. हादसे के कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. करीब एक घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. आपको बता दें कि गोमो में एक दिन पहले मालगाड़ी की एक कोच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण पहाड़पुर, टनकुपा और डिलवा स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई थी. एक घंटे बाद इन्हें रवाना किया गया.

इसे भी पढ़े- Koderma News: बैंक व जेएसएलपीएस आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का निस्तारण करें:उप विकास आयुक्त

Advertisement
कोडरमा-गया रेलखंड पर बेपटरी हुई रेलगाड़ी, राहतयान को मौके पर किया गया रवाना 1