Skip to content
[adsforwp id="24637"]

हज़ारीबाग़ में ट्रक चालक की चाकू मारकर हुई हत्या, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

Shah Ahmad

लॉकडाउन के बीच हज़ारीबाग़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हज़ारीबाग़ के बड़ा बाजार के कार्मेल चौक के पास से पुलिस ने एक अज्ञात ट्रक को खड़ा देखा उसकी जाँच पड़ताल करने लगे. लावारिस खड़ी ट्रक की जाँच करने पर पुलिस ने उसके चालक को मृत पाया। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच करने में जुट गयी है.

Also Read: बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए 15 IAS अफसरों को हेमंत सोरेन ने दी है जिम्मेदारी,जानिए किसे मिला है कौन सा राज्य

बताया जा रहा है की जिस ट्रक से चालक का से शव मिला है उसकी पहचान हज़ारीबाग़ जिला के इचाक निवासी कमलेश यादव के तौर पर हुई है। सम्भावना जताया जा रहा है की ट्रक को लूटने के मकसद से चालक की चाकू मारकर हत्या की गयी है. ट्रक का उप चालक फरार बताया जा रहा है. ट्रक में कोयला लोड है।