Skip to content
[adsforwp id="24637"]

जमीन विवाद को लेकर आपस में भीड़े दो गुट, ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में की नारेबाजी Ranchi news

रांची जिले के बुढ़मू में एक जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए है.बुढमू शिव मंदिर की जमीन को लेकर अक्सर गुप्ता स्थान पर दो गुटों के बीच विवाद होता रहा है

दरअसल, बुढ़मू शिव मंदिर की जमीन पर ज्ञान साहू नामक एक व्यक्ति अपनी दावेदारी पेश करते आ रहा है जबकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन मंदिर की संपत्ति है सोमवार की सुबह ज्ञान साहू विवादित जमीन पर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर घेराबंदी कर रहा था इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और उनके बीच नोकझोंक शुरू हो गई धीरे-धीरे उनकी नोकझोंक हाथापाई पर आ पहुंची और जमकर मारपीट शुरू हो गई इस मारपीट में कुंदन साहू, ज्ञान साहू, ध्यान साहू और तनु साहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

विवादित जमीन पर हुई मारपीट के बाद ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ अंचल कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करने लगे गुस्साए हुए ग्रामीणों को नियंत्रित करने के लिए अंचल कार्यालय में पुलिस बल तैनात किए गए जिसके बाद अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई जबकि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार विवाद लंबे समय से चलता आ रहा है वहीं प्रशासन को भी इस संबंध में मामले से अवगत कराया जा रहा था लेकिन प्रशासन भी इस मामले को लेकर गंभीर ना था और उनकी तरफ से कोई भी पहल नहीं की गई थी जिससे कि समस्या का समाधान हो सके इस बात से गुस्साए ग्रामीण अंचल कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंच गए ताकि मामले का समाधान निकल सके