सुभाष प्रसाद यादव बहादुर आदमी है,आपके चरणों मे भेजा है,भाजपा को उखाड़ फेंकना है-लालू प्रसाद यादव
कोडरमा में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरहा मैदान में जमकर गरजे। लालू प्रसाद यादव को सुनने राजद समर्थकों और आम लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी। मरकच्चो के गुरहा मैदान में पहले लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले थे,लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पटना से हेलीकॉप्टर उड़ान नही भर पाई।जिसके वजह से राजद सुप्रीमो ने सड़क मार्ग से चुनावी सभा को संबोधित करने कोडरमा पहुंचे।राजद सुप्रीमो के गुरहा मैदान पहुंचने पर राजद समर्थकों में उत्साह चरम पर था। सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन हेलीकॉप्टर पर जैसे ही बैठे हेलीकॉप्टर डर गया। उन्होंने कहा की सड़क मार्ग से नींद लेकर पहुंचे,लेकिन कोडरमा में जनता मालिको का उत्साह देखकर अब नींद से जाग गए है।उन्होंने कहा की कोडरमा में ठोक ठाककर उम्मीदवार उतारा हूँ।सुभाष यादव बहादुर आदमी है,इसबार एक एक वोट लालटेन चुनाव चिन्ह पर देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय जनता दल के सामने भाजपा कोई ताकत है क्या, इसबार भाजपा को उखाड़ कर इतना दूर फेंक देना है की कभी जम ही नही पाए। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने कहा कि जनता मालिकों के सेवा करने के इरादे से आया हूँ, सेवा-समर्पण भाव के जरिये ही जनता मालिकों का सेवा अनवरत जारी है।उन्होंने कहा कि लालू जी ने गरीबों और जरूरतमदों का सेवा करने का सीख दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत प्रताड़ित किया गया, लेकिन मुझे सेवा करने से कोई रोक नही सकता।उन्होंने कहा कि जेल में था, लेकिन आपलोगों ने मेरी पत्नी, बेटी और बेटा को जो प्यार आशीर्वाद दिया है, उसका कर्ज कभी चुका नही पाऊंगा।लेकिन भरोशा दिलाता हूँ कि कोडरमा के हर गरीबो के दिन बहुरेंगे, क्षेत्र में आर्थिक प्रगति आएगी।उन्होंने कहा कि भाईचारगी बढ़ाने वाले और नफरत फैलाने वालों के बीच लड़ाई है,इस लड़ाई में सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ा होने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कोडरमा में जनता के सामने कई समस्याएं है, लेकिन अब गिड़गिड़ाने की जरूरत नही है। पढ़ाई, लिखाई, सिंचाई, चिकित्सा और रोजगार को लेकर तरक्की की नई इबादत लिखी जाएगी। उन्होंने जनता से लालू प्रसाद यादव के सिपाही को भारी मतों से वोट देकर विधानसभा भेजने की अपील की। सभा को राजद के कई विधायक और पूर्व मंत्री ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामधन यादव और संचालन डॉ जावेद अख़्तर और संतोष यादव ने संयुक्त रूप से की।मौके पर झारखण्ड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,आलोक कुमार मेहता, शक्ति सिंह यादव, इसराइल मंसूरी, रीतलाल यादव, रेखा पासवान, सीमा कुशवाहा, मुन्ना यादव, सतीश दास समेत कई विधायक और नेता मौजूद थे।