Skip to content
Advertisement

नशा करने वाले लोगो को रोका तो, नशेड़ियों ने युवक की कर दी पिटाई

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन जारी है और लोगो को घरों से जरुरत पड़ने पर ही निकलने की इजाज़त है. लेकिन लॉकडाउन का उल्लंघन कर पेड़ो की कटाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Also Read: रेड जोन मुक्त हुई राजधानी राँची, जानिए झारखंड का कौन सा जिला है किस ग्रुप में शामिल

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के आरवीएस कॉलेज के समीप खेत में बैठकर कुछ युवक गांजा पी रहे थे तथा खेत के किनारे लगे पेड़ की कटाई कर रहे थे। इसी बीच खेती करने वाले युवक चास के बांधगोड़ा करमाटांड़ निवासी बलराम मांझी वहां पहुंचा और वहां गांजा पी रहे युवकों को पेड़ काटने से मना किया।

Also Read: जैक को 10वीं और 12वीं के कॉपियों के मूल्यांकन की मिली अनुमति, जानिए कब आएगा रिजल्ट

पेड़ की कटाई करने से मना करने पर नाराज होकर नशा करने वाले युवकों वहां से चला गया तथा कुछ देर बाद अन्य लोगों के साथ लाठी, डंडा व रड लेकर वापस खेत पहुंचे। वहां पर मौजूद बलराम के साथ मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस संबंध में सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Advertisement
नशा करने वाले लोगो को रोका तो, नशेड़ियों ने युवक की कर दी पिटाई 1