Skip to content

आग में जलने से हुई युवती की मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस

झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव मे संदेहास्पद स्थिति में एक युवती की जली हुई लाश मिली है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटी है जिस युवती की जलकर मौत हुई है वह बीटेक की छात्रा थी युवती रांची से सटे और मांझी के आरटीसी कॉलेज में पढ़ाई करती थी कहा जा रहा है कि युवती नेहरू की मौत आग से जलकर हुई है तो वही परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का मौत एक आत्महत्या है परिजनों ने कहा कि युवती काफी दिनों से डिप्रेशन में थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या की है लेकिन पुलिस अपनी तरफ से मामले की जांच कर रही है