Skip to content
Advertisement

आपसी रंजिश में गोली मारकर महिला की हत्या, दुमका में अपने दुकान पर थी महिला

Arti Agarwal

दुमका जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड बाजार में एक महिला की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. महिला अपनी दुकान पर बैठी हुई थी तभी एक युवक आया और गोली मारकर आराम से निकल गया. गोली लगने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला युवक उसका रिश्तेदार है और किसी बात को लेकर उनके बीच आपसी रंजिश चल रही थी. घटना के पीछे की वजह भी आपसी रंजिश बताया जा रहा है. महिला की पहचान पुष्पा हिम्मत सिंह के रूप में हुई है. घटना के वक्त मृतक के पति भी उसके पास मौजूद थे.

मृतक महिला के पति का कहना है कि रॉकी नामक युवक जो उसका रिशतेदार है उसी ने गोली मारकर हत्या की है. कुछ ही दूरी पर उसकी भी दुकान है. हमारे बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है. इस वजह से हमारी बातचीत नहीं होती है. मृतक के पति ने आगे कहा कि अक्सर आरोपी युवक गोली मारने की धमकियाँ देता था, शनिवार को मेरी पत्नी और मैं दुकान पर साथ बैठे हुए थे तभी रॉकी पिस्टल लेकर आया और मेरी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया.

Advertisement
आपसी रंजिश में गोली मारकर महिला की हत्या, दुमका में अपने दुकान पर थी महिला 1