Skip to content
[adsforwp id="24637"]

आपसी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई हत्या, पत्थर से कुचकर ले ली जान

Arti Agarwal

झारखंड के गुमला जिले अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की पत्थर से कुछ कर हत्या कर दी है बताया जा रहा है कि छोटा भाई शराब के नशे में था और बड़े भाई के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंच गया उसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी मृतक बड़े भाई की पहचान 55 वर्ष के रोपना प्रधान के रूप में हुई है आरोपी छोटे भाई की पहचान रति प्रधान के रूप में हुई है छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर रात में घर पहुंचा था और उसने ही घटना की पूरी जानकारी अपने परिवार को दी जिसके बाद परिवार वालों की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई थे और यह दोनों बिहार में मजदूरी करते थे परंतु लोग डाउन होने की वजह से दोनों भाई अपने गांव आए हुए थे और अपने घर में रह रहे थे लेकिन रविवार की रात दोनों भाई एक मेहमान को छोड़ने के लिए कुम्हारिया गांव गए हुए थे इसी वक्त लौटने के दौरान रति प्रधान ने रोपना से कहा कि तुम आगे घर पहुंचे मैं कुछ देर में आता हूं इस पर रति ने इंकार कर दिया और वह भी अपने बड़े भाई के साथ ही चलने की जिद करने लगा जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और नशे में धुत रति ने लाठी के जरिए अपने बड़े भाई की पिटाई करने लगा रोपना ने भी अपना बचाव करने के लिए रति पर डंडे से बाहर किया जिसके बाद रति ने बड़े से पत्थर के द्वारा रोपना के सिर पर दे मारा इसके बाद मौके पर ही के बड़े भाई की मौत हो गई