Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर 15 नवंबर से 29 नवंबर तक राज्य भर में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर शुरू की जाएगी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिसमें आम ग्रामीणों से उनके योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने तथा उनके जांच करने के पश्चात उसे स्वीकृत कर स्थल पर ही लाभार्थी को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य सचिव सुखदेव ने बताया की इस कार्यक्रम को सरकार के चार साल पूरे होने पर तथा इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए राज्य भर के सभी विभाग के सचिव प्रमंडलीय आयुक्त तथा उपायुक्तो को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
छात्रों की समस्याओं का भी होगा निपटारा
मुख्य सचिव से ने ये स्पष्ट रूप से बताया की इस अभियान के तहत् सभी व्यक्तिगत योजनाओं को लागू किया जाएगा और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा की कोई भी लाभार्थी इस लाभ से वंचित ना रहें । इन अभियान मे स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा और साथ ही साथ प्रत्येक शिविर में छात्राओं के लिए साइकिल क्रय के लिए प्रतीकात्मक चेक वितरित किया जाएगा और ये प्रयास होगा की उस दिन उन छात्रों को क्रय मूल्य डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेज दिया जाए।
सभी जिलों के प्रत्येक पंचायत में होगी 1 शिविर का आयोजन
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जो 15 दिनों तक चलेगी उसमे ये प्रयास किया जाएगा की प्रत्येक पंचायत में 1 शिविर आयोजित की जायेगी कार्यक्रम की सूची उपायुक्त तय करेंगे तथा कार्यक्रम की तिथि स्थान समय जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक करके तैयार की जायेगी। जनप्रतिनिधि अपने गांव कस्बों में जागरूकता अभियान चला कर लोगो तक सूचना पहुंचाएI
रिपोर्ट: ताज रजा