Skip to content
[adsforwp id="24637"]

राम मंदिर के पुजारी समेत ड्यूटी पर तैनात 16 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव मिले

News Desk

भारत में पिछले 24 घंटों में 52,000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किए हैं, भारत में कोरोना पॉजिटिव के मामलों की कुल संख्या 1,587,982 पहुँच गयी है. वही कोरोना से मौत का आंकड़ा 35,000 के पार पहुंच गया है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में मामलों की संख्या सबसे अधिक है।

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना का आक्रमण:

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले है. लेकिन उससे पहले ही कोरोना का साया राम मंदिर तक पहुँच चूका है. राम मंदिर के पुजारी प्रदीप दास समेत अन्य 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य है. राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ राम लला की सेवा चार पुजारी करते हैं.